कानपुर : सर्व साहू राठौर समाज दशम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मलेन गोकुल धाम सरसैया घाट कानपुर में संपन्न हुआ . जिसमे 13 वर वधुओं का विवाह हिन्दू रीति -रिवाज के अनुसार कराया गया .कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा . राम नरायन साहू ( पूर्व राज्य सभा सदस्य ) ने कहा कि समाज का शिक्षा क्षेत्र में ,राजनीति क्षेत्र में ,देश की सेवा करने पर जोर दिया . इतना ही नहीं उन्होंने बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का नारा भी बुलंद किया . समाज को एकजुट होकर बुराइयों का अंत करने के लिए भी अपील की .
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सतीश महाना (कैबिनेट मंत्री ,उ.प्र .सरकार ), जय कुमार जैकी (कारागार मंत्री ),रमा शंकर साहू ( महामंत्री भारतीय तैलिक समाज ) व उद्घाटन महंत पनकी मंदिर जितेन्द्र दास एवं कार्यक्रम अध्यक्षता इन्द्रजीत साहू एवं संचालन धीरज साहू ने किया .
सम्पूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व पदम् साहू (कार्यक्रम अध्यक्ष ), वीरेंद्र साहू (महामंत्री ),ओम प्रकाश मुन्दर (कोषाध्यक्ष ), धीरज साहू ,गिरिजा शंकर साहू ,प्रिंस साहू ,हरी किशन ,विजय साहू ,अभिषेक साहू एवं महिला मण्डल में कमला साहू ,सरोज साहू ,ज्योत्सना साहू ,रीता साहू ,बेबी साहू , आदि उपस्थित थे .