रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स
बाराबंकी जिले में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहे पिता और दो स्कूली बच्चियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक सभी कुचलता हुआ निकल गया। घटना के बाद मौके पर हड़कप मंच गया। हड़कप मच गया। हादसे में दोनों स्कूली बच्चियों कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही पिता कि इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में दोनों मासूम छात्राओं कि मौके पर ही मौत हो गई। मौत से पूरा कस्बा सदमे में नजर आया। राम सने ही घाट थाना क्षेत्र सुमेरगंज निवासी नीरज यादव (35 )कि 8 वर्षीय बेटी कक्षा दो कि छात्रा योगिता यादव उर्फ़ तरु व 5 वर्षीय भतीजी वर्तिका उर्फ़ मिष्टी यादव पुत्री पंकज यादव आधुनिक इंटर कॉलेज में यूकेजी कि छात्रा थी।
कस्बे में फैला सन्नटा – सड़क हादसे में पिता -पुत्री और उसकी भतीजी कि मौत कि घटना जानकारी होते ही कस्बे में मातम फैल गया। घटना कि जानकारी होते कसबे कि अधिकांश दुकाने बंद हो गई और लोग सीएचसी में भारी संख्या में पहुंच गए।