रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
मौसम विभाग ने तीन मार्च को भी मार्च अधिकांश हिस्सों में बारिश रहने और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी होने का येलो अलर्ट जारी किया हैं। रात में तेज आंधी भी आई। इसमें चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा पर बना सीआईएसफ का अस्थाई गेट गिर गया। इसकी चपेट में आकर सिक्योरिटी गार्ड रवि की मौत हो गई। मैनपुरी में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने ओलावृष्टि के साथ ही 50 किमी प्रति घंटे तक की रफ़्तार से हवाए भी चलेगी। मौसम विभाग में मौसम में आए तेज बदलाव को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ही संबंधित जिलों के स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट किया हैं।
बूंदाबांदी और मंसूरी में हल्की बारिश – राजधानी में शुक्रवार देर रात कई इलाको में हल्की बूँदाबाँदी हुई जबकि मंसूरी में शुक्रवार को सुबह से मौसम का मिजाज बदला नजर आया। इधर मौसम विभाग ने दून में भीं एक – दो दौर की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का पुर्वनुमान जारी किया हैं।