>पेशाब में जलन होने पर ताजा मूली और मूली के पत्तों को पीसकर रस निकालें और आधा कटोरी रस पिएँ। इसी तरह कुछ दिन सुबह-शाम पीते रहें, पेशाब सामान्य रूप से आएगा और जलन दूर होगी।>एक छोटी चम्मच जीरा तथा समान मात्रा में मिश्री के साथ पीसकर खाएँ। ऊपर से ताजा पानी पिएँ। इसी तरह दिन में तीन बार दो-तीन दिनों तक सेवन करें।>एक कटोरी ताजा पानी में दो बड़े चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाकर पिएँ। दिन में दो बार पिएँ, तो पूर्ण आराम मिल जाएगा।> एक गिलास ठंडे पानी में चीनी, बूरा या खांड का शरबत बनाकर पिएँ, तुरंत आराम मिलेगा।>चन्दन का तेल 5 से 15 बूंद बताशे पर डालकर रोजाना 3 बार सेवन करें |गुग्गुल 2 से 8 रत्ती की मात्रा में गुड़ के साथ प्रत्येक 4 से 6 घंटा के अन्तराल पर सेवन करने से भी पेशाब में जलन की समस्या दूर होती है।>इलायची, पाषाणभेद, शिलाजीत, पिप्पली, खीरा के बीज, केसर और सेंधा नमक के 8 ग्राम चूर्ण का सेवन चावल के पानी के साथ करने से मूत्र की जलन शांत होती है।>20 ग्राम त्रिफला और 20 ग्राम बेर की छाल को रात भर पानी में भिगोकर रखें, सुबह इन दोनों को उसी पानी में ठंडाई के समान पीसकर छानें और सेंधा नमक के साथ पिएँ। इससे पेशाब में जलन दूर होगी।>चंद्रप्रभा वटी एवं गोक्षुरादि गुग्गुल की दो-दो गोली कच्चे दूध के साथ खान से पेशाब की जलन बंद होगी और पेशाब खुलकर आएगा।>नाभि के चारों ओर देसी घी में सोंठ का पाउडर मिलाकर मलें या लेप करें।>ताजे आंवलों का रस 50 ग्राम तथा शहद 25 ग्राम दोनों को मिलाकर दिन में दो बाद दो-दो घंटे के अन्तर से रोगी को पिला दें। इससे पेशाब में जलन दूर होती है तथा पेशाब खुलकर आता है।>सूखा धनिया (दाना) को मोटा-मोटा पीसकर इसका छिलका अलग करें और बीज के अन्दर की गिरी निकालकर 300 ग्राम धनिया की गिरी (प्रायः 450 ग्राम धनिया में 300 ग्राम गिरी निकल जाता है) और बराबर वजन 300 ग्राम मिश्री कुंजा (या चीनी ) लेकर इन्हें अलग-अलग पीसकर आपस में मिला लें। बस, पेशाब में जलन ठीक करने की दवा तैयार है।
घरेलू नुस्खे पेशाब में जलन होने पे
May 21, 2018Comments Off on घरेलू नुस्खे पेशाब में जलन होने पे
Previous Postइस वजह से 81 साल और देखनी पड़ेगी फिल्म सूर्यवंशम
Next Postप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार किया पुतिन का न्योता, रूस में की अनौपचारिक मुलाकात