नई दिल्ली: दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट (http://jmi.ac.in/ ) हैक हो गयी जिसके बाद वेबसाइट पर Happy Birthday Pooja दिखने लगा . हैकर ने वेबसाइट के पेज को पूरी तरह से ब्लैक कर दिया और . स्क्रीन के नीचे अंग्रेज़ी में ही लाल रंग से “Your LOVE” लिखे शब्द टिकर के रूप में चलने लगा , जिसे बाद में ठीक कर लिया गया .
देखते ही देखते वेबसाइट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया , जिसे लोग अपने ग्रुप में और फेसबुक वाल्स के जरिये शेयर करने लगें .लोगो की अलग अलग प्रतिक्रियायें भी आने लगी .अमूमन लोग वेबसाइट हैक करने के बाद कोई सन्देश पोस्ट कर देते हैं लेकिन पहली बार किसी ने बर्थडे विश करने के लिए वेबसाइट को ही हैक कर दिया
Jamia Millia Islamia's website apparently hacked and the hacker is wishing happy birthday to some Pooja. Lol! pic.twitter.com/paSrD2EH2V
— Fareeha Iftikhar (@Iftikharfariha) May 21, 2018
इस से पहले भी कई यूनिवर्सिटियों, मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो चुकी है. अभी पिछले माह ही सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को भी हैक कर लिया गया था.