योगी सरकार ने दिया गरीबो को तोहफा, 50 लाख लोगो को मिलेगी गरीबी पेंशन

yogi_adityanath_1514808286_725x725

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही गरीबों के लिए पेंशन स्कीम लॉन्च करने जा रही है. प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ 50 लाख से ज्यादा लोग लाभ उठा सकेंगे| इस पेंशन स्कीम के लिए बेहद गरीब तबके के लोगों को शामिल किया जाएगा| हालांकि इस पेंशन स्कीम में वो लोग भी शामिल हैं जिनके पास दो पहिया वाहन और एक कमरे के पक्के घर में रहने वाले गरीब भी शामिल होंगे| इस योजना के जरिये गरीबो को सरकार 800 रूपये प्रति महीने देगी| उत्तर प्रदेश शासन ने समाज कल्याण निदेशालय विभाग को इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं इस योजना की घोषणा जुलाई या अगस्त कर दी जाएगी उसके बाद लाभ उठा सकते है|

समाजवादी पार्टी का सरकार में भी समाजवादी पेंशन के नाम से योजना चल रही थी जिसमें अधिकतम 750 रुपये देने की व्यवस्था थी| योगी सरकार के अस्तित्व में आने के इस पेंशन योजना को बंद कर दिया गया था| बीजेपी सरकार ने पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार पर आरोप लगाया था कि उसने इस पेंशन योजना में भारी संख्या में अपात्र लोगों को पेंशन देकर बड़ा घोटाला किया था| योगी सरकार की नई पेंशन योजना के तहत हर किसी को आधार और गरीबी के जरुरी दस्तावेज देने होंगे| पेंशनधारियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी होगा और पैसे सीधे आवेदक के खाते में दिए जाएंगे ताकि किसी भी तरह के फर्जीवाड़ा से बचा जा सके|