रीडर टाइम्स न्यूज़ डस्की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को अभी जेल में ही रहना होगा ,शराब घोटाला केस में जेल में बंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई हैं। वही इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल को त्वरित राहत देने से इंकार कर दिया हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ईडी को नोटिस जारी कर 24 अप्रैल तक जवाब देने का निदेश हैं। अदालत अब केजरीवाल मामले पर 21 अप्रैल को सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट में अरविन्द केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दावा किया हैं कि केजरीवाल को लयकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया हैं। उन्होंने मामले कि अग्लो सुनवाई जल्दी करने कि मांग की।
तिहाड़ में केजरीवाल का रूटीन –
सुबह 6:30 बजे – उठना होगा ,ब्रेकफास्ट में चाय और ब्रेड ,
10:30 से 11 बजे – लंच में के दाल ,एक सब्जी और पांच रोटी या चावल निलेगा।
3 बजे तक अपने सेल के अंदर रहेंगे ,
3:30 बजे चय और दो बिस्कुट
4 बजे अपने वकील से मिल सकेंगे।
5:30 लंच जैसा डिनर मिलेगा।
7 बजे , वापस अपने सेल में जाएगें।
जेल में ये सुविधाए मिलेगी –
टीवी देख सकेंगे
न्यूज़ इंटरटेनमेंट और खेल सहित 18 से 20 चैनलों अनुमति होगी।
24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।
डायबिटिक होने की वजह से रोजाना जांच की जाएगी।
हफ्ते में 2 बार परिवार के सदस्यों से मिल सकेंगे। जेल सुरक्षा की ओर से नाम तय होंगे। केजरीवाल से पहले इसी केस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ओर राज्य सभा सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी किए जा चुके हैं संजय सिंह की हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी हैं। सिसौदिया एक साल से अधिक समय से जेल मे बंद हैं।