रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
– तुलसियानी ग्रुप के लखनऊ ,प्रयागराज और गुड़गांव ठिकानो पर छापेमारी।
– कंपनी पर निवेशकों और पंजाब नैशनल बैंक का 30 करोड़ हड़पने का आरोप।
रियाल एस्टेट से जुड़े तुलसियानी ग्रुप के कई ठिकानों पर ईडी अफसरों ने बुधवार को छापामारा लखनऊ ,प्रयागराज ,नोयडा और गुरुग्राम में ईडी की कई टीमें जांच कर रही हैं। कंपनी पर बैंक और निवेशकों की करोड़ों रूपये की रकम हड़पने का आरोप हैं। बीते दिसंबर माह में ईडी ने कंपनी के खिलाफ मणि लॉन्ड्रिग एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। उल्लेखनीय हैं कि मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एम्बेस्डर रह चुकी हैं।
दरअसल , लखनऊ में सैकड़ो निवेशकों ने तुलसियानी ग्रुप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके अलावा ग्रुप भी हड़पने का आरोप हैं। इसी को लेकर ईडी जांच कर रही हैं। ग्रुप ने फर्जी दस्तावेज लगाकर पीएनबी 4.63 करोड़ रूपये लोन लिया था। जब बैंक ने कर्ज वसूली के लिए पत्राचार किया तो बिल्डर की ओर से कोई जवाब नहीं भेजा गया। जिसके बाद बैंक मैनेजर की शिकायत पर तुलसियानी ग्रुप के निदेशक महेश तुलसियानी अनिल कुमार तुलसियानी ओर पूर्व निदेशक पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। वही लखनऊ पुलिस निवेशकों के करोडो रूपये हड़पने वाले तुलसियानी ग्रुप चेयर मैन अजय तुलसियानी व् अनिल कुमार तुलसियानी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं। ईडी की अब तक की हुई जांच में सामने आया हैं कि ग्रुप ने निवेशकों से करीब 30 करोड़ रूपये हड़पे हैं।
गोल्फ सिटी में फ्लेट बनाने का झांसा देकर ली रकम- तुलसियानी बिल्डर लुभावनी स्कीम के जरिए लोगो को फ्लेट देने का वादा कर रकम जमा करा था। जबकि उसके पास फ्लेट तो दूर कि बात जमीन तक नहीं थी। कंपनी के निदेशक राजधानी में अंसल कि सुशांत गोल्फ सिटी में फ्लेट बनाने का झांसा देकर रकम जमा कराते थे। फ्लेट नहीं मिलने पर बीते पांच वर्षो के दौरान दर्जनों निवेशकों ने तुलसियानी बिल्डर के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं। बाद में बिल्डर ने सुशांत गोल्फ सिटी में फ्लेट बनवाए मगर निवेशकों को कब्जा देने में टालमटोल करता रहा। सूत्रों कि माने तो तुलसियानी ग्रुप के खिलाफ निवेशकों द्वारा दर्ज कराए गए तमाम मुकदमो के बाद ईडी ने भी इसकी जांच शुरू कि थी ।