जैसलमेन – वायु सेना का टोही विमान हुआ क्रैश !

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क


भारतीय वायुसेना का एक रिमोटली संचालित विमान नियंत्रित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालाँकि इस हादसे में किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई नुक्सान नहीं हुआ। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कप मच गया। ग्रामीणों कि सूचना पर वायुसेना के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची ये विमान आसमान में जासूसी गतिविधियों के ऊपर नजर रखने के काम आता हैं।

प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह वायुसेना के टोही विमान ने बॉर्डर एरिया के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिहाज से उड़ान भरी थी। आशंका जताई जा रही हैं कि इसके बाद अचानक यह विमान किन्ही तकनिकी खामियों के चलते क्रैश हो गया और आबादी क्षेत्र से दूर रेतीले धोरो पर गिर गया। फ़िलहाल विमान क्रैश होने कि सूचना मिली हैं चूँकि एयरफोर्स अधिकारी मौका मुआयना कर रहे हैं। इसलिए हादसे के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया हैं।