रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
अमेठी लोकसभा सीट से कॉंग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया हैं। वह गाँधी परिवार और कॉंग्रेस पार्टी के वफादार माने जाते हैं। नामांकन के पहले कॉंग्रेस कार्यालय से रोड शो निकालते हुए वह कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।
कहा जा रहा हैं केएल शर्मा को गाँधी परिवार से वफादारी का इनाम मिला हैं। वह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहें वाले हैं। 1983 के आस -पास राजीव गाँधी उन्हें पहली बार अमेठी लेकर आए थे। तब से वह यही के होकर रह गए। 1991 में राजीव गाँधी की मौत के बाद जब गाँधी परिवार के यह से चुनाव लड़ना बंद किया तो शर्मा कॉंग्रेस पार्टी को सांसद के लिए काम करते रहे।
केएल शर्मा ने गौरीगंज कॉंग्रेस कार्यालय में पीटीआई भाषा से बातचीत करते हुए कहा कि मैं हमेशा गाँधी परिवार का सेवक रहा हूँ। और एक सेवक को गाँधी परिवार ने जो जिम्मेदारी सौपी हैं उसे मैं निभाऊंगा कॉंग्रेस नेता प्रिंयका गाँधी वाड्रा ने सोशल मीडिया मंच पर शर्मा को बधाई दी। शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं सेवक हूँ और सेवक ही रहूंगा तथा यह सत्य हैं कि अमेठी में जंग एक भक्त और एक सेवक के बीच होगी।
प्रियंका गाँधी ने कहा ,केएल शर्मा जी से हमारे परिवार का वर्षो का नाता हैं अमेठी रायबरेली के लोगो कि सेवा में वह हमेशा मन – प्राण से लगे रहे। उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि आज ख़ुशी की बात हैं कि किशोरी लाल जी कॉंग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया हैं। किशोरी लाल जी कि निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव में सफलता दिलाएगा।