रीडर टाइम्स न्यूज़
क्राइम ब्यूरो
5 तमंचे 12 बोर तीन जिंदा कारतूस सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
लोकसभा चुनाव को लेकर हरदोई पुलिस लगातार अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री पर ताबड़तोड़ छापे मार रही है।आज इसी कड़ी में असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध शस्त्रों का भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई ने पुलिस अधीक्षक पूर्वी व क्षेत्राधिकारी नगर अंकित मिश्रा की अगुवाई में देहात कोतवाली द्वारा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है । कोतवाली देहात पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली देहात के जंगल में तालाब के किनारे कुछ व्यक्ति अवैध शस्त्र का निर्माण कर रहे हैं । इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल हरिपुरग्रट के जंगल में पहुंची जहां तालाब के किनारे बनी झोपड़ी में दो व्यक्ति अवैध शस्त्र का निर्माण कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए चारों ओर से घेरा बंदी कर दोनों लोगों को पकड़ लिया, पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर पता चला कि वसीम पुत्र रहीम 30 वर्ष निवासी थाना कोतवाली एवं वीरू पुत्र किशोरी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ओमपुरी थाना कोतवाली देहात हरदोई है। जो अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए यह सब कार्य करते हैं मौके पर पकड़े गए व्यक्तियों से पांच अवैध तमंचे 12 बोर के एवं चार तमंचे अर्ध निर्मित तीन जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने का सामान बरामद किया है। हरदोई पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।