रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
- बम की सूचना से स्कूल में अफरातफरी का माहौल हुआ।
- पाइरेट्स को कॉल और मैसेज किया गया।
- ईमेल से ये धमकी स्कूल मैनेजमेंट को भेजी गई।
- विबग्योर स्कूल में एक घंटे की जांच में क्कुह नहीं मिला।
राजधानी लखनऊ के कई स्कूलों को बम से उड़ाने कि धमकी से हड़कप मच गया। बच्चो कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रबंधन ने एक दिन कि छुट्टी कर दी हैं। सुबह लखनऊ के विरामखंड स्थित विबग्योर स्कूल को बम से उड़ाने कि धमकी से हड़कप मच गया। इसके कुछ देर बाद ही एलजीएस की पीजीआई ब्रांच सेट मेरी स्कूल कठौता शाखा को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली इसके बाद स्कूल प्रबंधन सक्रिय हो गया। व्ही पुलिस व बम निरोधक दस्ते ने छानबीन की स्कूल परिसर में कुछ भी नहीं मिला।
अन्य स्कूलों में भी पहुंच इस तरह का धमकी भरा पत्र –
विबग्योर के अलावा राजधानी में एलपीएस सेट मरीज स्कूल और जेडी गोयनका पब्लिक स्कूल में इस तरह का धमकी भरा पत्र मिला हैं। जीडी गोयनका की बसों की चुनाव में ड्यूटी लगने की वजह से बच्चो की ऑनलाइन पढाई चल रही हैं। इसलिए स्कूल पहले से ही खाली रहा। सभी स्कूलों में बम निरोधक दस्ते की जांच में क्कुह नहीं मिला हैं।