रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
“वन नेशन, वन इलेक्शन, वन वोट” का उद्देश्य समाज में मतदान के महत्व को बढ़ावा देना और लोगों को उनके मतदान अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। इस कार्यक्रम का आयोजन एम.बी.ए. विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर अपूर्वा मिश्रा के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एम.बी.ए. छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया नुक्कड़ नाटक था। इस नाटक का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग, विशेषकर महिलाओं और विद्यार्थियों को मतदान के महत्व और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
इस नाटक में छात्रों ने विभिन्न समाजिक मुद्दों को उठाया जैसे अशिक्षा, गरीबी और लैंगिक असमानता और इन समस्याओं का समाधान लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के माध्यम से कैसे संभव है, यह भी दर्शाया। इस प्रकार इस कार्यक्रम ने सफलतापूर्वक अपनी बात को जन-जन तक पहुँचाया और लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के सफल संयोजन एवं संचालन के लिए ऋचा श्रीवास्तव जी का विशेष आभार जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम संपादित हो सका।