सेक्स से पहले लड़कियों कि तैयारी , पार्टनर को कभी नहीं बताती हैं !

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

पुरुषों के साथ ज्यादातर वक्त ऐसा होता है कि वे पूरे सेक्‍सुअल ऐक्ट में इमोशनली इन्वॉल्व हों चाहें न हों लेकिन वे ऑर्गैज्म महसूस कर लेते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पुरुषों को एक्साइटमेंट फील करने की जरूरत नहीं होती। ये सेक्स टिप्स महिलाओं के लिए हैं जो अपने पार्टनर को सेक्शुअली ही नहीं बल्कि इमोशनली भी खुश कर सकती हैं। लड़कियों के लिए सेक्स एक स्पांटेनिअस एक्टिविटी नहीं बल्कि वो इसके लिए पहले से ही खुद को तैयार करती हैं।

सेक्सी अंडरगारमेंट्स -लड़किया इस बात का ध्यान रखती हैं कि उनके अंडरगार्मेंट्स अट्रेक्टिव हो और कलर भी अच्छा दिखे ताकि देखते ही पार्टनर दीवाना हो जाए।

बॉडी वैक्सिंग – लड़किया चाहती हैं कि पार्टनर जब उसे छुए तो उसके हाथ पैर बिलकुल सॉफ्ट रहे। इसलिए लव गेम से पहले वो अपनी बॉडी को वेक्स करवाती हैं।

अच्छा परफ्यूम – अच्छी खुशबु किसे अट्रेक्ट नहीं करती लड़के तो लड़कियों कि खुशबु के ही दीवाने होते हैं। ऐसे में सेक्स से पहले लड़किया अच्छा परफ्यूम जरूर लगाती हैं।

बॉडी क्लीन करना – लड़किया लव गेम शुरू करने से पहले अपने बॉडी पार्ट्स को तो क्लीन रखती ही हैं और पार्टनर से भी यही उम्मीद करती हैं।

फिगर – लड़किया अपने उन प्यारे पालो को यादगार बनाने के लिए कुछ दिनों पहले से ही डायटिंग शुरू कर देती हैं ताकि सेक्स के समय पार्टनर उनकी टोन्ड बॉडी कि तारीफ करे न कि बढ़ा हुआ पेट देखकर एक्सरसाइज कि सलाह दे डाले

सावधानी हैं जरुरी – इस मामले में जहा लड़के लापरवाह होते हैं वही लड़किया बहुत अलर्ट रहती हैं। प्यार से पहल वो प्रोटेक्शन लेना नहीं भूलती और कोई भी लड़की अपनी इन तैयारियों के बारे में पार्टनर को नहीं बताती हैं। मगर तैयारी करती रहती हैं।