रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को एक लग्जरी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगो की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद पुलिस ने कर के चालक 17 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को कहा था की वह स्तर न्यायालय का रुख करेगी। और आरोपी पर वयस्क की तरह मुकदमा चलाने का आग्रह करेगी। हालाँकि अब पुलिस ने नाबालिक के पिता को मंगलवार की सुबह छत्रपति सभानगर से हिरासत में लिया पिता की पहचान विशाल अग्रवाल के तौर पर की गई हैं। रविवार को पुणे के कल्याणीनगर में हुई घटना में तेज रफ़्तार पोर्शे कार ने दो लोगो रौंद दिया था। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

पिता को हिरासत में लिया गया – इस मामले में पुलिस ने दावा किया कि नाबालिग नशे में धुत होकर कार चला था। रविवार को कल्याणी नगर में उसकी कार एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। पुलिस ने बार के मालिक और स्टाफ को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। उन पर एक नबलालिक को शराब परोसने का आरोप हैं। एफआईआर में बताया गया कि लड़के के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस न होने के बावजूद पिता ने उसे कार दे दी।
इस हादसे में 24 वर्षीय अनीस अवधिया और 24 साल कि ही शिवानी कोस्टा ने जान गवा दी। युवक और युवती मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में नौकरी करते थे। दोनों पेशे से इंजिनियर थे। एफआईआर के मुताबक , दोनों जैसे ही कल्याणीनगर जक्शन मोटरसाइकिल को तेज रफ़्तार पोर्शे कार ने इसके बाद दोनों ही सड़क पर गिर गए और मौके पर मौत हो गई।

इस हादसे में बोर्ड ने उसे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का दौरा करने और यातायात नियमो का अध्ययन करने और 15 दिनों के भीतर बोर्ड को एक प्रस्तुति प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। आदेश में सीसीएल (कानून का उल्ल्घन करने वाल बच्चा )सड़क हादसे और उसका समाधान विषय पर 300 शब्दों का निबंध लिखने के लिए भी कहा गया हैं।