रॉयल एनफील्ड का लिमिटेड एडिशन क्लासिक 500 बुलेट पेगासस लॉन्च हो गया है। फ्लाइंग फ्ली कहे जाने वाले ब्रिटिश पैराट्रूपर्स इस तरह की मोटरसाइकल का इस्तेमाल किया करते थे, ब्रिटिश पैराट्रूपर्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लेजेंडरी RE/WE 125 बाइक से इंस्पायर्ड है।
रॉयल एनफील्ड ने इस मोटरसाइकल का उत्पादन कंपनी की यूनाइटेड किंगडम स्थित अंडरग्राउंड फैसिलिटी में वर्ल्ड वॉर !! के समय किया था, दुनियाभर में इस बाइक की रॉयल एनफील्ड लिमिटेड एडिशन मॉडल केवल 1,000 यूनिट्स ही बनाएगी, जिसमे की 190 यूनिट्स को अकेले ब्रिटेन में बेचा जाएगा।
ब्रिटिश पैराट्रूपर्स फ्लाइंग फ्ली कहे जाने वाले इस मोटरसाइकल की कीमत 4,999 जीबीपी या नी लगभग 4.5 लाख रुपये है और इसकी बुकिंग जुलाई से ओपन हो जाएंगी। भारत में इसकी क्या कीमत होगी, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। यहां इसकी 250 यूनिट्स बेची जाएंगी। कंपनी के मुताबिक, पेगासस मॉडल दो रंगों में अवेलेबल होगा। सर्विस ब्राउन और ओलिव ड्रैब ग्रीन। अभी यह भी कंफर्म नहीं है कि मिलिट्री ओलिव ग्रीन शेड को भारत में कमर्शली बेचने की परमिशन मिलेगी या नहीं। इन सभी क्लासिक 500 पेगासस एडिशन बुलेट में यूनीक सीरियल नंबर दिया जाएगा जो कि फ्यूल टैंक पर होगा। रॉयल एनफील्ड के पास असली फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकल कंपनी के आधिकारिक कलेक्शन में रखी हुई है |