लखनऊ में दोपहर 40 डिग्री के पार पंहुचा पारा , 45 डिग्री की सम्भवना !

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क


उत्तर प्रदेश में प्रचंड ग्रीष्म लहर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में गर्मी का रेड अलर्ट 15 और16 जून को राहत मिल सकती हैं। मौसम ने 72 घंटे तक पुरे क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट श्रेणी में रखा हैं। गर्मी और लू से दिन का तापमान 45 डिग्री सैल्सियस के पार जा सकता हैं। मौसम विज्ञानी का कहना हैं कि इस समय भले ही भीषण गर्मी पड़ रही पर यह अच्छी बारिश का संकेत हैं। अगले तीन -चार दिनों तक यू ही गर्मी से जूझना होगा।

बुधवार को आगरा में दिन का तापमान 46 ,अलीगढ 45 ,बागपत 46.6 ,चित्रकूट 45.1,हमीरपुर 46.2,हरदोई 45.प्रयागराज 47,वाराणसी में 46.2 सुल्तानपुर 45.4 और झाँसी 45.7डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।

इस समय रहे सावधान – गर्मी के कारन लोगो को सावधानी बरतने कि जरुरत हैं। खास तौर से दिल के मरीजों के लिए परेशानी बढ़ सकती हैं। बुखार हो सकता हैं इससे बचाव के लिए नियमित मात्रा में पानी दवा ले। अधिक गर्मी से बचे। सूरज कि सीधी किरणों से बचाव सिर ढक्कर रखे बुजुर्ग खास तौर पर सावधानी बरते।