टाटा मोटर्स ने इंडियन आर्मी को सफारी स्टॉर्म की स्पेशल गाड़ियां डिलिवर करना शुरू कर दी हैं। लंबे वक्त तक आर्मी को सेवाएं देने वाली मारुति सुजुकी जिप्सी को इन गाड़ियों से रिप्लेस किया जाना है। टाटा भारतीय सेना को कुल 3,192 यूनिट्स की डिलिवरीज करेगा।
कंपनी ने इंडियन आर्मी के लिए इस SUV को कई सारे बदलावों के साथ पेश किया है. वाहन की चमक रोकने के लिए कंपनी ने इसपर मैट ग्रीन कलर किया है इसके साथ ही कार के अगले और पिछले बंपर पर ब्लैक आउट लैंप लगाए हैं | फ्रंट और रियर बंपर पर ब्लैकआउट लैम्प्स हैं जो कि एक हॉरिजॉन्टल लाइट बीम को प्रॉजेक्ट करते हैं। कुल मिलाकर देखें तो आर्मी के लिए बनी गाड़ियों को ज्यादा मजबूत बनाया गया है।
भारतीय सशस्त्र बलों को 800 किलोग्राम पेलोड की क्षमता वाले वाहन की तलाश थी जिसमें हार्ड-टॉप छत के साथ-साथ एयर कंडीशनर भी हो। जिस पर सफारी स्टॉर्म सेना की अपेक्षाओं पर खरी उतरी है, और इसकी डिलीवरी सेना में शुरू हो गई है। बता दें कि टाटा के अलावा, निसान और महिंद्रा भी भारतीय सशस्त्र बलों को एसयूवी प्रदान करेंगे। इसमें फुटबोर्ड और रूफ रेल्स, दो ऐसी ऐक्सेसरीज हैं जिनको हरे रंग से नहीं रंगा गया है। टाटा सफारी के इस आर्मी एडिशन में आगे और पीछे ब्लैक आउट लैंप दिए गए हैं। ऐसा इसलिए ताकि युद्ध जैसी स्थिति में इसे रात में आसानी से देखा न जा सके।