NEET विवाद -सुप्रीम कोर्ट का एंटीए को नोटिस : कहा 0.001% की गड़बड़ी हुई तो एक्शन !

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नीट परीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) से कई तीखे सवाल किए। अदालत ने कहा कि अगर नीट परीक्षा में 0.001 फीसदी भी लापरवाही हुई हैं। तो उससे निपटा जाना चाहिए। मेडिकल कि इस परीक्षा के लिए छात्र – छात्राओं कि मेहनत पर बात करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि इस याचिका को विरोधात्मक भाव से नहीं देखा जाना चाहिए।

अधिकारियों कि तरफ से समय पर कदम उठाने पर जोर देते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि इन याचिकाओं पर अन्य लंबित याचिकाओं के साथ आठ जुलाई को सुनवाई होगी। इनमे वे याचिकाएं भी शामिल हैं जिनमे परीक्षा को नए सिरे से आयोजित करने का निर्देश देने की मन की गई हैं। कोर्ट ने सप्ताह के अंदर अपने जवाब दाखिल करे।

इस बीच जब कुछ याचिकाकर्ताओं को ओर से पक्ष रख रहे एक अधिववकता ने परीक्षा में पूछे गए एक प्रश्न से संबंधित मुद्दा उठाया तो बेंच ने कहा कि NTA और केंद्र इस पर जवाब देंगे। कोर्ट ने कहा पहले हम आपकी दलीलों का मकसद समझ ले। इन मामलो में हम शाम तक बैठने को तैयार हैं।