लखनऊ – तुम्हारा बेटा रेप केस में फंस गया , एक लाख 60 हजार रूपये ट्रांसफर करो !

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

गुडम्बा क्षेत्र निवासी पिता को साइबर अपराधियों ने बेटे को दुष्कर्म के मामले में पकड़ने का झांसा देकर डिजिटल अरेस्ट कर 1 लाख 60 हजार रूपये ठंग लिए। कॉल डिस्कनेक्ट होने पर पीड़ित ने बेटे के नंबर पर कॉल कि तो वह घर में सोता मिला। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी पर कार्यवाई कि मांग की हैं।

बताया 6 जून को दोपहर करीब 12.25 बजे उनके मोबाईल पर अनजान नंबर से वाट्सअप वीडियो कॉल आई। वीडियो कॉल में दूसरी तरफ इस्पेक्टर की वर्दी में थाने में बैठा व्यक्ति दिखा। आरोपी ने कहा कि आपके बेटे ने मारपीट की हैं। उसके साथ तीन आरोपियों की पकड़ा गया हैं और आपके बेटे का भी नाम शामिल हैं बेटे को बचाना हैं तो अकेले में बात करो आपके बेटे का नाम रिपोर्ट से हटा देंगे। यदि रिपोर्ट दर्ज हो गई तो घटना सोशल मीडिया में वायरल हो जाएगी। आपके बेटे का करियर भी खराब हो जाएगा। बाते सुनकर सुनील परेशान हो गया। कॉल करीब 12:43 ताल चलती रही। कहा की रूपये दो तो बेटे का नाम हटा दे। ये सब बाते सुनकर कर पिता सुनील कुमार ने बिना सोचे -समझे हड़बड़ात में अपने सहयोगी नीरज श्रीवास्तव से अलग -अलग नम्बरो पर 1 लाख 60 हजार रूपये भेज दिए। इसके बाद सुनील के बेटे के फोन पर कॉल की तो पता चला कि वह घर पर सो रहा हैं। तब उनकी आखे -आँखे खुली कि खुली रह गई। यानी तब उन्ह इस धोखाधड़ी का पता चला।