सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी !

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क


दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को कथित शराब घोटाले की सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तबियत बिगड़ गई। उनका शुगर लेवल कम हो गया। जिसके बाद उन्हें दूसरे कमरे में ले जाया गया। उन्हें कोर्ट स्टाफ के कमरे में ले जाया गया। शुगर लेवल गिरने के बाद उन्हें चाय और बिस्किट के लिए कोर्ट रूम में बाहर लाया गया।

राउस एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने कहा की उनका शुगर लेवल डाउन जा रहा हैं। उन्होंने कहा मुझे जय और बिस्किट लेना हैं कोर्ट ने इजाजत दी।

सीबीआई ने पांच दिन की हिरासत मांगी –
सीबीआई ने आबकारी मामले में अरविन्द केजरीवाल से पूछताछ के लिए पांच दिन की हिरासत मांगी हैं। सीबीआई ने अदालत को बताया कि 17 आरोपियों के खिलाफ चार आरोप पत्र दखिल किए गर हैं वह जांच के लगभग निष्कर्ष पर पहुंच चुके हैं।

इससे दो -दिन पहले यानी सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने तिहाड़ जेल में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल से पूछताछ की थी। और आबकारी नीति मामले से संबंधित उनका बयान दर्ज किया था। इसके साथ ही सीबीआई को अरविन्द केजरीवाल को बुधवार को संबंधित ट्रायल कोर्ट में पेश करने की अनुमति भी मिल गई थी।