संवाददाता ए के श्रीवास्तव की रिपोर्ट
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ में बैंक ऑफ़ इंडिया के रिटायरमेंट मैनेजर के साथ 42000 की ठगी हुई है सोशल मीडिया पर लड़की की आईडी से जाल साज ने 74 साल के बुजुर्ग से पहले दोस्ती की फिर वीडियो कॉल करके न्यूड होकर के उनका वीडियो बना लिया इसके बाद ब्लैकमेल करके बोल 10 हजार 500 ट्रांसफर कराया।
घटना लखनऊ के आशियाना एरिया की है जानकारी के मुताबिक आपको बताते हुए चलें आशियाना सेक्टर एल के रहने वाले निरंजन कुमार गौतम मार्च 2010 में बैंक ऑफ़ इंडिया से रिटायर हुए थे वह परिवार के साथ लखनऊ में रहते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लड़की वाली आईडी से दोस्ती उनको भारी पड़ गई निरंजन ने पुलिस के पास साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई उन्होंने बताया कि लोगों ने षड्यंत्र करके उनके साथ साइबर ठगी की गई है निरंजन का कहना है की फेसबुक के जरिए एक लड़की की आईडी बनाकर के उनसे दोस्ती की गई उसकी कुछ ही दिनों के बाद कुछ लड़की वीडियो कॉल कर न्यूड होकर उनके सामने आए उसके बाद दो तीन वीडियो भी उसने बना लिया फिर कुछ दिनों के बाद वीडियो से धमकी मिलने लगी इसी दौरान उनके एक बार 32000 और दूसरी बार ₹10000 ट्रांसफर कराए गए निरंजन का कहना है की लड़की को सिर्फ फेसबुक ऐप से ही फेसबुक के जरिए जानते हैं उसने ना तो कभी मिले हैं और ना ही कभी देखा ट्रैप में फंसने के बाद जालसाज उन पर लगातार पैसे देने का दबाव बना रहे हैं और ब्लैकमेल कर रहे हैं निरंजन हार्ट अटैक के मरीज है डायबिटीज और बीपी से भी परेशान है चलने में भी वहां असमर्थ रहते हैं उनकी पत्नी का देहांत अप्रैल 2010 में कैंसर से देहांत हो गया था तब से वह अपने बेटे के साथ अकेले ही रहते हैं बेटे का दिमाग संतुलन बहुत ही ज्यादा ठीक नहीं है फिलहाल पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। लखनऊ में टारगेट पर ही रिटायर अधिकारी पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच में जुटी हुई है आरोपियों की तलाश कर रही हैं।