जेल से बाहर आए हेमंत सोरेन !

रीडर टाइम न्यूज़ डेस्क

  • हेमंत ने जेल से बाहर आते ही दोनों हाथ उठाकर किया समर्थकों का अभिवादन।
  • पूर्व सीएम के साथ गांडेय विधायक और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन रही मौजूद।
  • जमीन घोटाला मामले में शुक्रवार को हेमंत को हाई कोर्ट में दे दी गई थी।

हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया गया था इससे पहले उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा भी दे दिया था जिसके बाद चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया था अदालत ने 13 जून को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से कहा गया था कि हेमंत सोरेन ने आधिकारिक के रूप से बढ़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन पर कब्जा किया है।

रांची में 8.86 एकड़ जमीन से जुड़ी है जांच –
सोरेन के खिलाफ जांच रांची में 8.86 एकड़ जमीन से जुड़ी है ईडी का आरोप है कि इस अवैध रूप से कब्जे में लिया गया था एजेंसी ने सोरेन प्रसाद और सोरेन के कथित फ्रंटमैन राजकुमार पाहन और हिलारियास कच्छप तथा पूर्व मुख्यमंत्री के कथित सहयोग बिनोद सिंह के खिलाफ 30 मार्च को यह विशेष पीएनएलए अदालत ने आरोपपत्र दायर किया था सोरेन ने रांची की एक विशेष अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने यह आरोप लगाया था कि उनकी गिरफ्तारी राजनीतिक से प्रेरित और उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर करने की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी।