लखनऊ – डॉक्टर हीरालाल (IAS) ने वृक्षरोपण के लिए बच्चों को किया जागरूक !

रीडर टाइम्स न्यूज़
अजय पाण्डेय

CMS राजाजीपुरम में चल रहे वन महोत्सव सप्ताह में वृक्षारोपण अभियान के उदघाटन के दौरान डॉ हीरालाल (IAS) सिंचाई एवं जल संसाधन विकास, उत्तर प्रदेश ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को बताएं कि जीने के लिए हवा, पानी और स्वास्थ्य भोजन सभी को चाहिए और हवा आएगी कहां से-वृक्षरोपण से ।

अतः हम सभी को वृक्षरोपण करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आप सभी लोग अपने कैरियर का एक लक्ष्य निर्धारित करिए और उसके पीछे आगे बढ़िए और साथ ही अपनाया भी लक्ष्य यह भी रखिए कि हम लोग जितना ऑक्सीजन खुद के लिए लेते हैं कम से कम उतनी भर का वृक्ष लगाएं साथ ही पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता के बारे में बताया।

डॉक्टर हीरालाल ने वहां के बच्चे अध्यापक आदि सभी लोगों के साथ कैंपस में वृक्षरोपण भी किया, साथ ही विद्यालय के कैंपस में छात्रों द्वारा फल देने वाले और ‌‌छाया देने वाले वृक्षों का रोपण किया गया। सीएमएस की वरिष्ठ प्रधानाचार्य निशा पांडे साथ सभी अध्यापक, विद्यार्थी आदि सभी लोगों ने डॉक्टर हीरालाल को आभार प्रकट किया और कहा कि आप एक प्रेरणास्त्रोत क्लाइमेट एक्शन लीडर की भातीं हैं।