चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी – इंडिया टीम !

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

  • बीसीसीआई दुबई या श्रीलंका में मैच करने के लिए आईसीसी से रहेगा।
  • पिछले साल पाकिस्तान में एशिया कप सीरीज हुई थी।
  • भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं गया था चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी 2005 से 9 मार्च तक खेली जाएगी।
  • पाकिस्तान से बाहर मैच खेलना चाहता है भारत – सूत्र।
  • चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज अगले साल 2025 फरवरी मार्च में होगा।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं के बराबर है। आईसीसी से बीसीसीआई एक मांग कर सकती है कि उनके मैच दुबई या फिर श्रीलंका में आयोजित कराया जाए। हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने पर कोई आधिकारिक बयान किसी और से सामने नहीं आया है लेकिन अब एक रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं के बराबर है।

बीसीसीआई आईसीसी से यह मांग करेगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैच दुबई या श्री श्रीलंका में कराए जाएं हालांकि भारत के पाकिस्तान जाने की फैसले को लेकर बीसीसीआई का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। बता दे कि , साल 2008 के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया दोनों टीमों के बीच भिड़ंत आईसीसी के इवेंट में हुई पाकिस्तान ने पिछले साल एशिया कप का मेजबानी की थी लेकिन भारत के पाकिस्तान नहीं जाने की जिद के बाद एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने का फैसला लिया गया इंडिया टीम ने एशिया कप में अपने मुकाबला श्रीलंका में खेल इंडिया टीम ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने उन्हें पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने की परमिशन नहीं दी।