शाहजहांपुर – बाढ़ ने मचाई तबाही !

रीडर टाइम्स संवाददाता
राजकुमार वर्मा

शाहजहांपुर : चारों ओर बढ़ता जलसैलाब से आमजन हुए परेशान कोई हुआ घर छोड़ने को मजबूर तो कोई सड़क पर या दूर कहीं अन्य जगह बसेरा डालने को मजबूर। इतना बुरा हाल है शाहजहांपुर का कि भूखे रहने को हुए नन्हे मुन्ने बच्चे मजबूर।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बात करने पर पीडितों में दिखी बैचैनी कि कब दूर होगी समस्या कब मिलेगी सुकून की रोटी लेकिन पानी रुकने का नाम ही नही ले रहा। वहीं सबसे बड़ा सवाल प्रशासन के लिए यह खड़ा हुआ कि उनको कोई भी अलर्ट जारी नही किया गया और कोई भी रेस्क्यू टीम नही पहुंची। पीड़ितों का कहना है कि कोई भी राहत नही मिली प्रशासन की तरफ़ से।

अब पलायन करने को होना है मजबूर। जब कुछ समय बाद डीएम का दौरा दिखा तो पूछने पर बोले कि अभी खन्नौत नदी का जलस्तर गिरा है लेकिन गर्रा नदी का स्तर बड़ा है, जल्द ही हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।