रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
यूपी की राजधानी लखनऊ में बिजली संकट से त्रस्त लोगो ने सोमवार रात को बालाघाट उपकेंद्र पर धोखा बोल दिया। गुस्साई भीड़ ने कंट्रोल रूम के भीतर घुस गई और सभी फीडरों की बिजली सप्लाई बंद करने लगी जिसके बाद लोगो ने बालागंज चौराहा जाम कर दिया सूचना मिलते ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उग्र भीड़ की पुलिस की भी तीखी नोकझोक हुई। हालाँकि देर रात तक बिजली सप्लाई चालू नहीं हुई। बिजली संकट को लेकर नाराज लोगो ने रात 1:30 बजे बीकेटी के न्यू कैम्पस उपकेंद्र के जूनियर इंजिनियर बाल कृष्ण और दो कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की।
इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। बालाघाट उपकेंद्र सोमवार रात 12:30 बजे बालागंज चौराहे पर अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया। इससे सफरजगंज रस्तोगी नगर हरदोई रोड सहित आस -पास के बड़े इलाके में अँधेरा छा गया। बिजली कर्मचारियों ने राधग्रम उपकेंद्र से वैकल्पिक बिजली सप्लाई चालु की लेकिन बिजली की मांग बढ़ने पर सभी इलाको में रोस्टिंग शुरू हो गई। इसके बाद सोमवार दोपहर में बालागंज चौराहे पाए सड़क खोदकर केबल फाल्ट दुरुस्त किया गया लेकिन शाम को फिर बिजली सप्लाई ठप हो गई इससे घरो में पानी नहीं आया।
आज मंगलवार को आशियाना इंद्रलोक न्यू आलमबाग कैंट कमता सहित कई उपकेंद्रों की बिजली मंगलवार को ठप रहेगी इससे करीब डेढ़ लाख आबादी प्रभावित रहेगी इंद्रलोक ,उपकेंद्र के आशुतोष नगर ,विहार और केसरखेड़ा शक्ति चौराहा उपकेंद्र के आश्रम रोड गोपाल नगर माता जी की बगिया में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक।
यहाँ भी आज रहेगी कटौती –
ऐशबाग उपकेंद्र सुबह 11:30 से दोपहर 2:30 बजे तक आंशिक बंद रहेगा। पिली कालोनी तिलक नगर शास्त्री नगर ,राम नगर ,भदेवा ,कुंदरी रकाबगंज प्रभावित रहेंगे ,जानकीपुरम विस्तार के सुल्तानपुर गांव अलीशा नगर में बिजली कटेगी।