मुझे साजिशन फ़साने की कोशिश की जा रही है : नगर पंचायत अध्यक्ष

अजय पांडेय
रीडर टाइम्स न्यूज़

कुशीनगर: बीते दिनों में कोतवाली के सुकरौली चौकी पर लेन-देन के विवाद में पंचायत के दौरान प्रधान प्रतिनिधि जयगोविंद की तबियत बिगड़ने की वजह से वहां पर मौजूद पुलिस एवम अन्य लोगों की मदद से उनको सुकरौली सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया । इस पर पीड़िता पूर्व प्रधान इमीरती देवी पत्त्नी जयगोविंद पकड़ी नयपुर की तहरीर पर हाटा कोतवाली की पुलिस ने राम प्रवेश गुप्ता, विजय कुमार कनौजिया, राजु कसौधन और राजनेति कश्यप नगर पंचायत अध्यक्ष सुकरौली के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज का मामला सामने आया।

  • प्रधान प्रतिनिधि के मौत के मामले में बोले नगर पंचायत अध्यक्ष – सुकरौली
  • मुझे पुलिस और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है निष्पक्ष जांच में सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा- राजनेति कश्यप

जिस पर राजनेति कश्यप नगर पंचायत अध्यक्ष ने जय गोविंद की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए मीडिया को बताया कि राजनीतिक विरोध एवम साजिश के करण विरोधी दलो द्वारा मुझे साजिशन फसाया गया है। राजनेति कश्यप ने कहामुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। पुलिस के निष्पक्ष जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मेरा इस विवाद में राजू कसौधन व राम प्रवेश गुप्ता व मृतक जय गोविंद के भी विवाद मे दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते कार्यलय में आए हुए सभी लोगों का सम्मान करता हूं तथा जनहित मुद्दे व विकास को लेकर कार्य करता हूं। मुझे इस मामले में विरोधी दलो द्वारा फंसाने का कार्य किया जा रहा है। मुझे पुलिस और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।