रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवों के देव महादेव की सावन का महीना बहुत ही प्रिय होता है। इस कारण शिव जी की पूजा उपासना और साधना के लिए सावन का महीना सबसे शुभ माना गया है पूरे सावन में शिव की पूजा करने पर हर तरह के कष्ट से मुक्ति मिलती और शिवजी की आशीर्वाद मिलता है। इस वर्ष सावन महीना की शुरुआत बहुत ही शुभ और दुर्लभ योग्य में हुई है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन के महीने में भगवान शिव कुछ राशि वालों पर अपनी कृपा रखते हैं।
मेष राशि –
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस वर्ष सावन माह में कई तरह के शुभ योग का निर्माण हुआ है जिसके कारण मेष राशि वालों के लिए सावन का महीना बहुत ही शुभ और फलदाई रहने वाला है करियर कारोबार में अच्छी ग्रोथ हो सकती है परिवार में सुख शांति रहेगी।
सिंह राशि –
रुके हुए काम जल्द पूरे होंगे मान-सम्मान की प्राप्ति होगी रुके हुए काम पूरे होंगे नौकरी के अच्छे अफसर में वृद्धि होगी पूरे सावन में आपके ऊपर शिव की कृपा रहेगी।
मकर राशि –
इस राशि के वालों के लिए जीवन में सफलता मिलने योग्य समाज में मान सम्मान और बढ़ोतरी होगी सुख सुविधाओं की प्राप्ति होगी।