कुशीनगर – वृद्ध / विधवा और दिव्यांगजन को उनके पेंशन के लिए लगाया गया कैंप

रीडर टाइम्स
अजय पाण्डेय

कुशीनगर : आज नगर पंचायत सुकरौली में एक अनूठा और अभिनव पहल देखने को मिली कि समाज के सबसे अशक्त लोग दिव्यांगजन, 60 साल के ऊपर के लोग या फिर विधवा माताएं एवम बहनें जिनको अपने पेंशन आदि जैसी सरकारी योजनाओं को पाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उनकी सुविधा के लिए नगर पंचायत सुकरौली के चेयरमैन राजनेति कश्यप द्वारा उनके ही वार्ड में कैंप लगा कर हर तरह सरकारी सुविधा का लाभ उनको मिल सके, यह सुनिश्चित किया गया। चेयरमैन नगर पंचायत सुकरौली राजनेति कश्यप ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव के समय मेरे द्वारा किए गए वादे कि अगर मैं चेयरमैन बना तो नगर के वृद्ध/ विधवा और दिव्यांगजन को उनके पेंशन आदि की सुविधा उनके वार्ड में ही कैंप लगा कर दिया जाएगा। इसी पहल को करते हुए आज वार्ड नं- 15 (अटल नगर) में सुबह 10 बजे से शिव मंदिर में कैंप लगाया गया । कल दिनांक 08/08/2024, दिन- बृहस्पतिवार को वार्ड नं० 1 (अम्बेडकर नगर) में सुबह 10 बजे से प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर कुटी पर वृद्ध/विधवा और दिव्यांगजन पेंशन कैंप लगाया जायेगा।

इसी प्रकार हर वार्ड में अलग-अलग दिन कैंप लगेगा और इसकी सूचना एक-दो दिन पहले वार्ड के सम्मानित जनता को दे दिया जाएगी। चेयरमैन सुकरौली ने कैंप में आए सभी जरूरतमंद लोगों का स्वागत किया और कहा कि मैं अपना वादा निभाया है जनता की सेवा के लिए मैं सदैव समर्पित रहूंगा।