रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
- लखनऊ तड़पते रहे मरीज अंदर प्रदर्शन कर रहे हैं कर्मचारी
- लखनऊ में रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल केजीएमयू में ओपीडी बंद
- केजीएमयू सहित सभी अस्पताल में डाक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार
- लखनऊ के केजीएमयू में धरने पर डॉक्टर
लखनऊ केजीएमयू में मंगलवार सुबह 9:00 से जूनियर डॉक्टर ने हड़ताल शुरू कर दी। ओपीडी में कामकाज ठप कर दिया गया। वार्ड में भर्ती मरीजों को भी देखने नहीं पहुंचे। इससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई है। आनंद-फानन में केजीएमयू प्रशासन ने सीनियर डॉक्टर की ड्यूटी लगाई। मरीजों की भीड़ के मुकाबले डॉक्टरों की संख्या कम है इसकी वजह से ओपीडी में मरीज हलकान रहे।
हजारों की तादाद में रेजीडेंट डॉक्टर्स सड़कों पर उतारकर प्रदर्शन कर रहे है। उनके हाथों में ऐसे बैनर है जिन पर निर्भया 2.0 लिखा हुआ है। और स्केच की मदद से दुष्क्रम पीड़िता का चित्र बनाया हुआ है। वहीं पर्चा न बनने से बलरामपुर अस्पताल में भी काउंटरों पर भीड़ लगी रही। यही हाल लोहिया अस्पताल का रहा यहां पर भी डॉक्टर के प्रदर्शन के कारण ओपीडी बंद रहा। पटना एम्स में तो हालत और ज्यादा खराब है यहां रेजिडेंट डॉक्टर ने ओपीडी भी बंद कर दिया है। पीड़िता को न्याय मिलने तक काम बंद करने का ऐलान किया। इस बीच आज से देश भर के सरकारी अस्पतालों में हालात और बत्तर होते जा रहे हैं।
नारो के शोर में दबी मरीजों की चीख पुकार –
रेजिडेंट डॉक्टर ने ओपीडी में हड़ताल कर दी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की प्रेसिडेंट डॉक्टर का कहना है कि डॉक्टर पर लगातार अत्याचार हो रहा है मरीजों की सेवा के बावजूद डॉक्टर को सम्मान तक नहीं मिल पा रहा है सरकार ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है सरकार डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर ठोस रणनीति बनाएं।
दिल्ली एआईआईएमएस के डॉक्टरों ने रखी यह डिमांड-
- मांमले को बिना देरी किए तुरंत सीबीआई के हवाले किया जाए।
- प्रिंसिपल के साथ-साथ एम्एस और अल्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज का तुरंत इस्तीफा लिया जाए।
- केंद्र सरकार से लिखित में यह आश्वासन मिले की डॉक्टर के लिए केंद्रीय प्रोडक्शन एक्ट लागू किया।
- मृतक डॉक्टर के नाम पर किसी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग या लाइब्रेरी का नाम किया जाए।
- डॉक्टर के परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।
- शारीरिक हमले के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करें।
शराब पीकर अश्लील फिल्में देखने का आदि –
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी संजय राय शराब पीते हुए अश्लील फिल्में देखने का आदी था। वारदात वाली रात को अस्पताल के अंदर कई बार आया गया। आरोपी से पूछताछ परिस्थितिजन्य साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई सनसनी कैसे बातें सामने आई।