गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

  • देश में आफत की बारिश गुजरात का सबसे बुआ हाल
  • गुजरात में गुरुवार सुबह बहुत बारिश का अलर्ट
  • राज्य भर के प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित
  • पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन की मौत
  • इस मौसम में अब तक के मरने वालों की कुल संख्या 99 हुई
  • गुजरात में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालत खतरे में
  • गुजरात में भारी बारिश से बिगड़े हालात
  • गुजरात में हर तरफ हाहाकार बाढ़ और बारिश का कहर
  • गुजरात में आफत की बारिश

देश के हिंदी कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है खासकर गुजरात में तो आसमान से आफत ही बरस रही है। गुजरात के वडोदरा में 28 सेंटीमीटर बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि 26 अगस्त को सुबह 8:30 से आज सुबह 8:30 तक बारिश गुजरात के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हुई। वडोदरा राजकोट में 19 सेंटीमीटर , अहमदाबाद में 12 सेंटीमीटर, भुजा और नालियों में 8 सेंटीमीटर ओखा और द्वारका में 7 सेंटीमीटर तक बारिश हुई है। वहीं पोरबंदर में 5 सेंटीमीटर बारिश हुई है। मौसम ने आज मंगलवार 27 अगस्त को भी गुजरात के 28 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट और 61 और 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है गुजरात के कई शहरों में लगातार बारिश हो रही है।

कहीं रेट तो कहीं ऑरेंज अलर्ट –
मौसम विभाग ने कच्छ ,मोरबी, सुरेंद्रनगर, जामनगर, राजकोट, द्वारका, पोरबंदर, गिरसोमनाथ , जूनागढ़ , पंचमहाल ,दाहोद, तापी ,नवसारी वलसाइड , अहमदाबाद, बोटाद ,अमरेली ,आनंद खेड़ा, महासागर ,पंचमहल ,नर्मदा, वडोदरा, छोटाउदयपुर , सूरत डांग, दाहोद में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। गुजरात में सीजन का अब तक के 99.66 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। सबसे अधिक बारिश कच्छ में 117% दक्षिण गुजरात के 108 प्रतिशत , सौराष्ट्र में 102 प्रतिशत, मध्य पूर्व गुजरात के 99% और उत्तर गुजरात में 80% बारिश हो चुकी है।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम में टेन –
बता दे की बारिश से प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 13 टीमें में और एसडीआरएफ की 22 टीमें में तैनात की गई हैं। जो बचाव और राहत कार्य में मदद कर रही है मौजूदा स्थिति में राज्य के 206 राज्यों में से 59 जलाशय 100%भरे हुए हैं। 72 जिला से हुई अलर्ट पर है और 22 अलर्ट पर है। 9 में बाढ़ की चेतावनी है और नदियां उफान पर है।