नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस।

रीडर टाइम्स संवाददाता
राज कुमार वर्मा

शाहजहांपुर:- नालन्दा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस छावनी परिषद शाहजहांपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया जिसके अन्तर्गत अनेक खेलों का आयोजन किया गया l जिसमें प्राइमरी वर्ग हेतु लेमन स्पून रेस, बुक रेस ,मैथमेटिकल रेस का आयोजन किया गया तथा जूनियर वर्ग की कक्षाओं में स्लो साइकिलिंग रेस ,शॉट पुट और कक्षा 9 व 10 के मध्य कबड्डी और खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया l

इस अवसर पर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष गजेंद्र गंगवार भी उपस्थित रहे l कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर गजेंद्र गंगवार जी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पुष्पांजलि कर किया गया lइस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रद्धा सैनी जी ने बताया कि खेल दिवस का 6 अगस्त को 2021 को भारत सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड कर दिया। 2012 में भारत सरकार ने मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। विद्यालय की सामाजिक विज्ञान शिक्षिका प्रतिभा कश्यप ने बताया कि मेजर ध्यानचंद भारत के महानतम हॉकी खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने 1928, 1932 और 1936 के ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था। मेजर ध्यानचंद को “हॉकी का जादूगर” भी कहा जाता है। विद्यालय के खेल शिक्षक सुरेश कुमार ने भी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जीवन परिचय एवं खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला l

लेमन स्पून रेस में नीर, अग्रिम राज आदि छात्रों में तथा छात्राओं में वैष्णवी कश्यप सुमन वैष्णवी सिंह विजयी रही तथा बुक रेस में छात्रों में प्रियांशु हिमांशु तथा दीप ने स्थान प्राप्त किया तथा छात्राओं में आरुषि ,काजल ,सुनहरा ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया lइसके पश्चात मैथमेटिकल रेस में आदित्य ,दिव्यम वर्मा, अनुराग कश्यप तथा छात्र में राशि ,रितु एवं वर्षा ने स्थान प्राप्त कियाl स्लो साइकिलिंग रेस में प्रियांशी ,अनन्या वर्मा, आलिया ने स्थान प्राप्त किया तथा शॉट पुट प्रतियोगिता में सूर्य ,निहाल तथा राहुल ने स्थान प्राप्त किया lसबसे अंत में कबड्डी तथा खो– खो की प्रतियोगिता हुई l जिसमें कक्षा 9 व 10 के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया l

जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 10 ने विजय प्राप्त की तथा खो –खो में कक्षा 9 के छात्रों ने विजय प्राप्त की lअंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी lइस अवसर पर अमित आर्य, अभिषेक वर्मा , शोभना गुप्ता, सचिन कुमार , सीमा श्रीवस्तव , प्रत्युषा प्रियदर्शी , भारती सिंह,प्रतिभा कश्यप , इब्तेस्याम खान, संध्या सक्सेना , सुरेश कुमार, नीरज पाल आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे l