रीडर टाइम्स न्यूज़
राज कुमार वर्मा
शाहजहांपुर:- नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस छावनी परिषद शाहजहांपुर में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छावनी परिषद के नामित सदस्य अवधेश दीक्षित,छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष गजेंद्र गंगवार एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रद्धा सैनी तथा समस्त शिक्षकों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया l इसके बाद छात्र छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छावनी परिषद के नामित सदस्य अवधेश दीक्षित ने सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत के एवं प्रथम उपराष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति का जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है l
डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन न केवल भारत के राष्ट्रपति थे बल्कि एक महान शिक्षक भी थे। शिक्षक दिवस के दिन हमारे देश के शिक्षकों के प्रति सम्मान करने के लिए यह शिक्षक दिवस मनाया जाता है। छात्रों के व्यक्तित्व को आकार देने और भविष्य को उज्ज्वल बनाने में शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और उन्हें देश का एक आदर्श नागरिक बनाते है। शिक्षक छात्रों को अपने बच्चे के रूप में प्यार करते है।
इस अवसर पर गजेंद्र गंगवार ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिक्षक छात्रों में भेदभाव नहीं करते और सभी छात्रों पर ध्यान देते है। हमारे माँ-बाप हमें देश का एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए स्कूल में भेजते है। हमारे शिक्षक हमारे पूरे भविष्य को उज्ज्वल और सफल बनाने की जिम्मेदारी लेते है। शिक्षक हमारे जीवन में ज्ञान प्रदान करने के साथ एक जीवन को दिशा भी देते है। शिक्षक ज्ञान का स्रोत है। मैं प्रत्येक छात्र से अनुरोध करता हूं कि सभी छात्र शिक्षकों की सलाह का पालन करें और देश का एक अच्छा नागरिक बनें। अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रद्धा सैनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि एक शिक्षक एक शिल्पकार की तरह है जो अपने विद्यार्थियों को सही ज्ञान प्रदान करके उनको योग्य नागरिक बनाता है। इसलिए किसी भी देश को महान और गौरवशाली बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती हैं l
अंत में सभी छात्र- छात्राओं ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। lइस अवसर पर अमित आर्य, अभिषेक वर्मा , शोभना गुप्ता, सचिन कुमार , सीमा श्रीवस्तव,प्रत्युषा प्रियदर्शी , भारती सिंह,प्रतिभा कश्यप , इब्तेस्याम खान, संध्या सक्सेना , सुरेश कुमार, नीरज पाल आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे l