ऐतिहासिक हत्या हरण तीर्थ पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी , भक्ति भाव से की पूजन अर्चना।

रीडर टाइम्स संवाददाता ब्यास मौर्या

हरदोई- विकासखंड कोथावां क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्रसिद्ध तीर्थ हत्या हरण जिला मुख्यालय से लगभग 51 किमी पर स्थित है। जहां भाद्रपद मास के प्रत्येक रविवार को बड़े मेले का आयोजन किया जाता है। बीते रविवार को जहां हजारों की तादाद में भक्ति भाव से श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजन किया तथा तीर्थ पर बने कुंड में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त किया। बताते चलें कि यह तीर्थस्थल भगवान राम के जीवन काल से जुड़ा हुआ है ।ऐसी मान्यता है कहा जाता है कि इस पावन पुनीत तीर्थ हत्या हरण पर बने कुंड पर स्नान पूजन आदि करने से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है। इस तीर्थ पर बहुत दूर दूर से लोग दर्शन करने आते है और पुण्य अर्जित कर समस्त पापों से मुक्ति प्राप्त करते हैं।