श्रद्धाभाव से मनाई विश्वकर्मा जयंती

रीडर टाइम्स वरिष्ठ संवाददाता पुनीत शुक्ला

धनधान्य और सुख समृद्धि की अभिलाषा लिए स्वर्गलोक से लेकर द्वारिका तक के रचियता भगवान विश्वकर्मा की जयंती मंगलवार को क्षेत्र मेंपूर्ण आस्था व श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई।

  • विश्व कर्मा जयंती पर पिहानी क्षेत्र के वाजिद नगर के खेड़ा आश्रम पर हवन पर पूजन करते श्रद्धालु।
  • पिहानी बिजली घर में हवन पूजन के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाते विद्युत अधिकारीगण।

इस दिन लोगों ने विधिविधान पूर्वक औजारों व यंत्रों की पूजा कर हवनयज्ञ भी किया। इस दौरान क्षेत्र के वाजिद नगर के खेड़ा आश्रम पर हवन पूजन अखंड रामायण पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों की खासी भीड़ रही। वहीं कस्बे के पावर हाउस में अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र यादव,उप खंड अधिकारी कुलदीप सिंह,जेई पिहानी अजय शर्मा,शेर सिंह,अजय खन्ना,भन्नू लाल,भईया लाल, योगेश, सन्जय,हरिनाम,अनुज कुमार आदि विद्युत कर्मचारियों ने हर्ष और उल्लास के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई।

धातुओं के रचियता भगवान विश्वकर्मा का पूजन करने से व्यापार में तरक्की होती है। इस दिन, फैक्ट्रियों, लोहे की दुकान, वाहन शारुम, सर्विस सेंटर आदि में औजारों और यंत्रो की पूजा अर्चना की जाती है। मशीनों, औजारों की सफाई व रंग रोगन भी किया जाता है। पहले बिजली मशीनों, औजार व यंत्रों की पूजा हुई, उसके बाद हवनयज्ञ में आहुतियां दी गई। इस अवसर पर सुरेश फौजी ,रामेश्वर शर्मा ,छोटे शर्मा, सुरेश शर्मा, खुशीराम शर्मा ,पूर्व प्रधान सर्वेश कुमार, पप्पू शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।