रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
महज चार या पांच दिन पहले जन्मी बच्ची को शुक्रवार रात कोई चारबाग स्टेशन पर छोड़ गया। बच्ची को कपड़े में लपेटा गया था। साथ में दूध की बोतल भी रखी थी। इससे साफ है की बच्ची को जानबूझकर छोड़ा गया है।
लखनऊ चारबाग बस अड्डे पर बच्ची का रोना सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर बस अड्डा पिंक बूथ पर ड्यूटी कर रही महिला सिपाही सपना गिरी और किरन पहुंची और मासूम को गोद में उठाकर कलेजे से लगा लिया। उसे लेकर पिक बूथ में पहुंची तो बच्ची ने टॉयलेट कर दी थी। किरण भाग कर एक दुकान में गई और उसके लिए डायपर और दूध की बोतल लेकर आई। सपना ने झटपट बच्ची को डायपर बदल बोतल में दूध भरकर बच्ची को पिलाया। सूचना पर इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र सिपाही त्रिपाठी पहुंचे और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को देखकर मासूम को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। इस दौरान दोनों महिला सिपाही रोने लगी पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से पता लगाया जा रहा है कि बच्ची को कौन छोड़कर गया है।