हरियाणा चुनाव 2024 : 7 गारंटी के बाद कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

  • कांग्रेस ने लांच किया घोषणा पत्र
  • हरियाणा में पत्रकारों को मिलेगी खास सुविधा
  • कांग्रेस जो कहती है वह करती है – गहलोत

हरियाणा में कांग्रेस ने 7 पक्के वादे किए हैं। इस बार कांग्रेस ने घोषणा पत्र को दो फेज में तैयार किया एक फेस में 15 गारंटियाँ या शामिल की गई थी। दूसरे चरण का घोषणा पत्र शनिवार को चंडीगढ़ में जारी हुआ। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज चंडीगढ़ में 53 पन्नों का डिटेल्ड जारी कर दिया।

मेनिफेस्टो में सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम और महिलाओं को हर महीने ₹2000 देने सहित कई वादे किए गए हैं। किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी की कानूनी गारंटी वह फसल खराब पर तुरंत मुआवजा देने का वादा किया गया हालांकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में अग्निवीर को लेकर कोई जिक्र नहीं है।

कांग्रेस ने सतलुज – यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर से पानी दिलाने का वादा किया और किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 700 से अधिक किसानों के प्रत्येक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया।

  • कांग्रेस सरकार का घोषणा पत्र –
  • राजस्थान सरकार की तर्ज पर 25 लाख तक का इलाज नि :शुल्क
  • महिलाओं की समस्याओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम
  • सस्ती शिक्षा
  • छात्राओं के लिए मुफ्त पिक मिनी बस और पिक ई रिक्शा की सुविधा
  • किसानों के लिए किसान आयोग का गठन
  • एमएसपी की कानूनी गारंटी
  • किसान आंदोलन में जान गवाने वाले किसानों को मिलेगा शाहिद का दर्जा सिंधु बॉर्डर पर बनेगा स्मारक
  • एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करेंगे
  • दो लाख सरकारी नौकरियां
  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम करेंगे बंद
  • पूरे वर्ष का भारती कैलेंडर किया जाएगा जारी
  • हरियाणा विदेशी रोजगार बोर्ड का गठन
  • ओबीसी के लिए क्रीमी लेयर 10 लाख करेंगे

हिमाचल सरकार की तर्ज पर 18 से 16 साल तक महिलाओं को हर महीने ₹2000। कांग्रेस ने ओबीसी की क्रिमी लेयर की सीमा 10 लाख तक करने और 25 लाख तक मुफ्त इलाज देने का वादा किया। घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बुजुर्गों विकलांगों और विधवाओं को ₹6000 की मासिक पेंशन कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस )देने का वादा किया हैं।