थाईलैंड में स्कूल बस में आग , 25 स्टूडेंट की मौत

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

बैंकॉक में दर्दनाक हादसा सामने आया छात्रों और शिक्षकों को ले जा रही एक स्कूल बस में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई…

  • बस में सवार थे 44 लोग 16 की हालत गंभीर
  • टायर फटने से आग लगने का संदेह

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में दर्दनाक हादसा सामने आया। मंगलवार को छात्रों और उनके शिक्षकों को ले जा रही है। कि स्कूल बस में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। परिवार मंत्री सूर्या ने घटनास्थल पर बताया कि बस उथाई थानी प्रातः से स्कूल यात्रा के लिए अयुथाय जा रही थी। जब दोपहर के समय राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रातः में आग लग गई।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या –
गृह मंत्री अनुतीन चार्नविराकुल ने कहा कि हादसे की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि… जीवित बचे लोगों की संख्या के आधार पर 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हादसे के काफी देर बाद तक बस इतनी गर्मी थी की सुरक्षा कर्मियों को उसके उसमें दाखिल होने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

टायर फटने के कारण हुआ हादसा –
घटनास्थल पर मौजूद एक बचाव कर्मी ने सूर्या को बताया कि आग संभवत एक टायर के फटने और बस की सड़क अवरोध से टकराने के बाद आग लगी। बचाओ ग्रुप स्कूल होगसाकुल खलोग लुआंग ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया कि उन्हें बस में काम से कम से कम 10 शव मिले।