आज सुबह दस बजे से तहसील गेट पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू होकर तहसील गेट पर नगरपालिका कार्यालय के सामने जिला अध्यक्ष श्रीधर त्रिपाठी व वरिष्ठ उपाध्यछ ब्रजेन्द अवस्थी एडवोकेट की अध्यछता मे किसान पंचायत की गयी, जिसमे किसानों की भारी भीड़ रही और महिला कार्यकर्ताओं मे भी भारी उत्साह था .
पंचायत में किसानों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और फिर तेरह सूत्रीय ग्यापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित,उपजिला अधिकारी शाहाबाद के माध्यम से उपजिला अधिकारी के न होने पर तहसीलदार अबुलकलाम को भारी भीड़ के साथ जोशीली नारेबाजी करते हुए मॉगपत्र सौंपा, जिस पर तहसीलदार ने किसानों का मॉगपत्र पढकर आश्वासन दिया कि तहसील स्तर की सभी समस्याओं का निदान हर हाल में दस दिनों के अन्दर करा दिया जायेगा, शेष मॉगें माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भेज दी जांयेगी . हमारे स्तर से किसानों की पूरी मदद की जायेगी
पंचायत में किसान नेता रमेश पाल सिंह ,सुबेदार सिंह, नन्हे, रामपाल, गंगा सिंह, सियाराम, सन्जय गुप्ता, जौहरी लाल कश्यप, सुनीता देबी, रामबाबू, ब्रजकिसोर लाला, रामकान्ती त्रिपाठी, नीलम देबी , सरिता देबी ,सुमन गुप्ता ,मुनीश शाष्त्री आदि मौजूद रहे ।मॉगो मे किसानों की समस्याओं के साथ साथ शाहाबाद तहसील में मुन्सफ न्यायालय की स्थापना ,बिजली सप्लायी बीस घन्टा ,गन्ना मूल्य भुगतान व रेट ४००रुपये कुंटल, नील गायों से छुटकारा, खेती को औद्योगिक दर्जा, तहसील में हैन्डपम्पों मे दूषित पानी की जॉच ,खेतिहर मजदूरों को दुर्घटना बीमा के बाबत शीघ्र कार्यवाही कराना सुनिश्चित कराने की मॉग की गयी।