आर. के. दुबे
दिल्ली : इंडियन आर्मी के सर्जीकल स्ट्राइक से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है .पाकिस्तान ने इसे अपने ऊपर हमला करार दिया है और अब कहना शुरू किया है कि” हम शांतिप्रिय देश है और इस मसले को हम शांति के साथ ही हल करना चाहते है ,लेकिन हमें कमजोर न समझा जाये .”
पाकिस्तान कि आवाम में भारत के खिलाफ अफवाहों को हवा दी जा रही है कि भारत ने हमला कर दिया
है और भारतीय सेनाये बेगुनाह पाक सैनिको को निशाना बना रही है .पाकिस्तान के पी ऍम नवाज़ शरीफ ने इस सैन्य गतिविधि को नाजायज ठहराते हुए कहा है कि “हम अपनी सुरक्षा करने को तैयार है उन्होंने कहा है कि भारत बिना किसी उकसावे के किस कदर आक्रामक हो रहा है “अब मियां नवाज़ को कौन समझाए कि टेंट में सोते हुए जवानों को जिन्दा जलाने के बाद भी हम आज भी बता कर हमला करने में विश्वास रखते है
