रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
कैथल में दशहरे के दिन एक ऑल्टो नहर में डूब गई । कार सवार आठ लोगों की मौत हो गई। परिवार कार में सवार होकर पूंडरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई…
कैथल -करनाल रोड पर मोड़ पर गांव मूंदड़ी के पास सिरसा ब्रांच नहर में एक ऑटो कार गिर गई । इसमें ड्राइवर सहित आठ सवार लोग थे। इसमें साथ की मौत हो गई। महिलाएं तीन बच्चे और एक युवक शामिल है सातों गांव के डिग के रहने वाले कैथल जा रहे थे। जिस वक्त यह घटना हुई नहर पर गांव मुंदड़ी के लोग मौजूद थे। कार नहर में गिरते ही बचाव कार्य शुरू हो गया था । ट्रैक्टर लगाकर कार को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक सातो की मौत हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ….मृतक परिवार गांव डिंग का रहने वाला था और वह पुंडरी से कैथल की ओर जहां रहते। हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस को मिली। पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी कार सवार को बाहर निकाल कर कैथल के नागरिक अस्पताल ले जाएंगे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सभी सात लोगों को मृत्यु घोषित कर दिया।
15 साल के बच्चे के शव की तलाश के लिए लगे गोताखोर
हादसे का शिकार में आठ लोगों में एक 15 साल के बच्चे का सब नहर में नहीं मिला है जबकि चार महिलाएं दो बच्चों का एक कार चालक का शव पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से मौके पर ही नहर से बाहर निकाल दिया। 15 साल के बच्चे के शव की तलाश के लिए गोताघोर को लगाया गया है।