बाबा सिद्दीकी मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी ) नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को मुंबई के वीआईपी इलाके में शुमार बांद्रा में रात करीब 9:00 बजे गोली मारी गई थी। लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें रात 11:27 बजे मृत्यु घोषित कर दिया। इस मामले में विपक्षी राजनीति दल सरकारी इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। बाबा सिद्दीकी को दी गई वही श्रेणी की सुरक्षा के बावजूद इस तरीके से गोलियों से भून जाने की घटना से बॉलीवुड सितारे भी सकते हैं। शुरुआती जांच के दौरान ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है।

खबर यह भी है कि… हमलावरों ने निशाने पर उनके बेटे जीशान सिद्दीकी भी थे हालांकि , इसे लेकर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर अब तक कुछ नहीं कहा है फिलहाल पुलिस ने दो हमलावरों समय तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले अप्रैल में बॉलीवुड एक्ट्रेस सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। इसमें भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था। गैंग से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी हुई थी। इसी गैंग ने 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और सितंबर 2023 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ,गोगामेड़ी की भी हत्या की थी।

सूत्रों की माने ,तो ऐसे लिंक पाए गए हैं जिसे पता चलता है कि शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया बाद में उसे डिलीट कर दिया गया। इस पोस्ट में लॉरेंस गैंग द्वारा हत्या की जिम्मेदारी लेने की बात कही गई है। लॉरेंस बिश्नोई ने पहले ही यह सार्वजनिक रूप से कहा था कि , वह सलमान खान को मारने का मौका ढूंढ रहा है क्योंकि कथित काले हिरण का शिकार किया था।

सलमान का दुश्मन क्यों बना है गैंगस्टर लॉरेंस –
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समाज से है यह समाज जानवरों को खास तौर पर हिरण को भगवान समान मानता है। वह काले हिरण की पूजा करते हैं। ऐसे में जब सलमान खान का नाम काला हिरण शिकार केस में आया था। तो लॉरेंस ने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी और तभी से लॉरेंस सलमान के लिए खतरा बना हुआ है।