तीन फ्लाइट एक ट्रेन को बम से उड़ने की धमकी

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
इंडिगो की ओर से कहा गया है कि… यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता और हर कदम उठाए जा रहा है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि , यात्रियों को कोई नुकसान न पहुंचे यात्रियों की एयरलाइंस और हवाई अड्डे के स्टाफ द्वारा उचित जानकारी और सहायता प्रदान की जा रही है

  • एयर इंडिया इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी
  • हावड़ा मेल ट्रेन को बम से उड़ने की धमकी
  • तीन फ्लाइट एक ट्रेन को बम से उड़ने की धमकी
  • एयर इंडिया का विमान दिल्ली डाइवर्ट
  • करीब 2 घंटे तक ट्रेन की जांच की गई
  • मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे विमान को मिली धमकी

मुंबई – हावड़ा में मेल को टाइमर बम से उड़ने की धमकी मिली सुबह करीब 4:00 बजे ऑफ कंट्रोल को यह संदेश मिला । इसके बाद ट्रेन अधिकारियों ने आनन -फानन में ट्रेन नंबर 12809 को जलगांव स्टेशन पर रोक कर जांच की गई। इंडिगो प्रोडक्ट के अनुसार… जैसे ही इन दोनों विमान को बम की धमकी मिली सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत दोनों को तुरंत हवाई अड्डे से एक अलग एरिया में दूर ले जाया गया। विमान को अलग स्थान पर रखा खड़ा करने का उद्देश्य संभावित खतरे से यात्रियों और हवाई अड्डे के बाकी हिस्सों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी के तहत अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई। इस प्रक्रिया में हवाई अड्डे की सुरक्षा टीम बम निरोधक दस्ते और अन्य संबंधित एजेंसियां शामिल थी। विमान की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी को संभावित खतरे को टाला जा सके।

पहले भी मिली थी धमकी –
इससे पहले अगस्त में मुंबई से आ रहे एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की धमकी मिली थी। विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर पर उड़ान में बम है संदेश लिखा मिला था। इसमें 135 यात्री सवार थे इसके बाद पायलट ने एटीसी को इस बारे में बताया और तिरुवंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई। धमकी के बाद तिरुवंतपुरम अंतर्राष्टीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई धमकी के बाद तिरुवंतपुरम अंतर्राष्टीय हवाई अड्डे को है अलर्ट पर रखा गया था। हालाँकि …जांच के बाद धमकी अफवाह साबित हुई थी।

इस मामले में एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि …14 अक्टूबर को मुंबई से जॉन ए कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान करने वाली फ्लाइट एआई119 को एक विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला। सरकार की सुरक्षा नियमांक समिति के निर्देश पर इसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। सभी यात्री उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर है। ऐसे ही एक कैस 22 अगस्त को भी सामने आया था । जब एयर इंडिया के एक और विमान में बम की धमकी मिली थी। यह फ्लाइट दुबई से तिरुवंतपुरम पहुंची थी इसके बाद हवाई अड्डे पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई।