रीडर टाइम्स (ब्यूरो चीफ क्राइम )
शिवधीश त्रिपाठी
जनपद हरदोई में एलोपैथिक औषधियां और सर्जिकल आइटम्स की अवैध बिक्री पर रोक लगाए जाने को लेकर हरदोई ड्रग इंस्पेक्टर स्वास्तिका घोष ने सभी थोक दवा विक्रेताओं को आदेश देते हुए कहा कि कुछ होलसेल लाइसेंस धारक अपने प्रतिष्ठान से एलोपैथिक औषधियां और सर्जिकल आइटम्स की झोलाछाप डॉक्टरों को व बिना लाइसेंस के मेडिकल संचालकों को दवाइयां बेच रहे हैं जो की पूरी तरीके से अवैध है अगर कोई भी थोक दवा विक्रेता ऐसा करता पाया जाता है। तो उसके विरुद्ध औषधि एवं प्रशासन सामग्री अधिनियम की धारा 1940 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी साथ ही संगठन के सभी पदाधिकारी को सुझाव दिया कि कि वह अपने स्तर से उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराएं अन्यथा की स्थिति में किसी भी अवैध मेडिकल स्टोर संचालक एवं झोला छाप डॉक्टर को छोडा नहीं जाएगा। आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सभी अवैध डॉक्टर को चेतावनी देते हुए कहा था। किसी भी पीड़ित व्यक्ति के साथ उसकी जान से खिलवाड़ करने की कोशिश ना करें अगर कोई झोलाछाप डॉक्टर या अवैध मेडिकल स्टोर संचालक ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सभी जिला चिकित्सा अधिकारी एवं औषधि निरीक्षकों को कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया था।