डांडिया नाइट उत्सव व विशाल माता रानी का जागरण

रीडर टाइम्स शिवधीश त्रिपाठी

हरदोई /कुबेर लाल जन सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित हुआ भव्य डांडिया नाईट महोत्सव इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम लखनऊ से आए हुए सभी प्रतिभागियों के लिए निर्णायक मंडल की जज साहिबा निशी मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम बच्चो के कार्यक्रम कराए गए। जिसमे फैंसी ड्रेस और डांस के कार्यक्रम हुए जिसमे बच्चो ने अपनी अपनी सुंदर प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। उसके बाद प्राइमरीवर्ग से विक्रम गौतम,श्रेया त्रिपाठी, नेत्रा राजवंशी,आराध्या सिंह, अयांश गुप्ता, व जूनियर वर्ग से स्तुति सिंह, पूर्णिमा, आयुषी कुशवाहा, सीनियर वर्ग से तेजस्वी अक्षरा श्रीवास्तव, प्रवेश मिश्रा,फर्स्ट सेकेंड व थर्ड प्राइस के प्राइज दिए गए रैंप वॉक के बच्चों में फर्स्ट सेकंड थर्ड प्राइस रिद्धिमा श्रीवास्तव,अमोघ, विहान गौतम को दिया गया। साथ बच्चो को मेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया व सभी बच्चों को लंच पेकेट्स भी वितरित किए गए।

उसके बाद इस महोत्सव में आए हुए इंडियन आइडल के फेम गायक गुंजन राय और सिमरन श्रीवास्तव ने इस उत्सव को महोत्सव में बदल दिया उनके गानों पे उत्सव में आए हुए सभी सहभागियों ने बिना रुके बिना थके डांस किया। जिसमे जजेज ने बेस्ट कपल डांडिया, डांडिया व बेस्ट ड्रेस का प्राइस का निर्णय कर सभी को ट्रॉफी गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया इसके अलावा प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे सभी लोगो के लिए उचित खाने पीने के व्यवस्था भी की गई।

उसके साथ कुबेर लाल जन सेवा संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी जी के द्वारा समाज सेवी संस्थाओं व पत्रकारों को सम्मानित करने का भी कार्य किया गया और और इसके बाद शशि कला ग्रुप नितिन कपल डांस ,आयुष ग्रुप, पूजा जैन ग्रुप ,तान्या को भी पुरस्कृत किया गया व आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत वेलकम रिटर्न गिफ्ट देकर किया गया। डांडिया नाइट उत्सव समाप्त होने के बाद मनाया गया भव्य मां भगवती का विशाल जागरण जिसका पूजन मा . विधायक प्रभाष कुमार जी व उनकी धर्मपत्नी निर्माण देवी जी के कर कमल द्वारा जागरण का शुभारंभ किया गया और आए हुए सभी भक्तजनों ने मां के जयकारे लगाकर उनके भजनों को रसपान किया वह सभी ने प्रसाद ग्रहण किया मंच का संचालन ग्रुप की सदस्या चेतना शुक्ला के द्वारा किया गया।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्थान के सदस्यों में प्रशांत गुप्ता नितिन चेतना शुक्ला, अमित कुमार,अवधेश कुमार,अमित गुप्ता,सुमित,मीतू मिश्रा,सुमित श्रीवास्तव,रीना गुप्ता , आभाष कुमार,कमला गुप्ता,सुनील सक्सेना ,गौरव सिंह,आदि संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे।