रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
नेपाल भागने की फिराक में बहराइच हिंसा के दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने मुख्य आरोपी सरफराज और तालिब के पैर में गोली मारी। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं ….
बहराइच हिंसा के बाद यूपी पुलिस ने कड़े तेवर दिखाते हुए एक आरोपी का एनकाउंटर कर दिया। पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी की मौत हुई है वही एक आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। यूपी पुलिस के अनुसार आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। एनकाउंटर के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली मारी गई है। गोली लगने से घायल दोनों आरोपियों को पुलिस ने नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर के अनुसार सरफराज की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार… आरोपियों के नाम सरफराज और तालिब है सरफराज की मौत की बात कही जा रही है यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा कि एनकाउंटर के बाद पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह सभी हिंसा के आरोपी थे।
अस्पताल के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा बढ़ा दिया गया और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है सूत्रों के अनुसार… आरोपियों के नाम पर सरफराज और तालिब है सरफराज की मौत की खबर कहीं जा रही हैं सरफराज मुख्य आरोपी अब्दुल हबीब का बेटा है। और यह मुख्य आरोपी है।
इस एनकाउंटर को लेकर यूपी के स्पेशल टास्क फोर्स के अमिताभ यश ने बताया कि …मेरे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक अभी पांच आरोपी गिरफ्तारी में हैं आरोपी उस मामले से संबंधित है जिसकी वजह से हिंसा हुई बहराइच पुलिस ने इन्हें अभी भी गिरफ्तार किया है अभी ज्यादा जानकारी नहीं और मैं अधिकारियों से बात कर रहा हूं। उन्होंने कहा हो सकता है एक्सचेंज ऑफर दोनों तरफ से गोलीबारी हुआ हो लेकिन अभी मेरे पास जानकारी नहीं है।
सरफराज की बहन बोली – कल ही पुलिस ने उठा लिया था –
वही बहराइच में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर रामगोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है उसकी बेटी रुखसार बता रही है कि कल 4:00 मेरे पिता अब्दुल हमीद मेरे दोनों भाई सरफराज फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपीएससी अपने उठा लिया है। किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही हमें डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिजनों की सुरक्षा की अपील की है।