रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
हमास नेता याह्ना सिनवार की मौत के बाद एक ओर यहाँ इजरायल ने युद्ध विराम का संकेत दिया तो वही हिज्बुल्लाह ने नई धमकी दी हैं। शुक्रवार को हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इजरायल के खिलाफ जंग के नए ओर उग्र चरण कि ओर बढ़ रहा हैं। इस बीच ईरान ने कहा हैं कि याह्ना सिंवार कि मौत के बाद प्रतिरोध कि भावना प्रबल होगी…

- हिज बुल्लाह ने जंग तेज करने कि दी धमकी
- अब ईरान ने भी कही प्रतिरोध बढ़ने कि बात
- बंधकों कि रिहाई तक जारी रहेगी जंग
हमास लीडर याह्ना सिंवार आखिरी डैम तक इजरायली फिजियो से लड़ता रहा हैं। जिसका वीडियो अब सामने आ गया हैं। गांजा में सिंवार ओर उसके साथियो के साथ इजरायल सैनिको कि मुठभेड़ हुई जिसके बाद याह्ना सिंवार एक टूटी फूटी इमारत में जाकर छिप जाता हैं। वह जख्मी लग रहा हैं धूल ओर रख से ढका हुआ।
आतंकी हमले का था मास्टर माइंड –
याह्ना सिनवार को बुधवार को इजरायल सैनिको ने राफा में मार गिराया हैं। उस पर आरोप था कि वह पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। पिछले एक साल से सिंवार कि तलश में इजरायली सेना जुटी थी। याह्ना सिनवार लगातार युद्ध विराम का भी विरोध कर रहा था।