लखनऊ में मोहित पांडे के परिजनों से मिले योगी

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
लखनऊ में पुलिस हिरासत में मरे व्यापारी मोहित पांडे के परिवार से सीएम योगी मिले। सीएम योगी परिवार को तत्काल 10 लाख की आर्थिक मदद बच्चों को फ्री शिक्षा और सरकारी आवास देने की बात कही….

राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत के मामले में सोमवार को दो और इंस्पेक्टर्स पर गाज गिरी। इन्हे चिनहट कोतवाली से हटा दिया गया । एक को आशियाना तो दूसरे को गोमती नगर विस्तार भेजा गया। लॉकअप में मौत का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। सुबह सीएम ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करके हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

पूरा मामला चिनहट कोतवाली क्षेत्र की नई बस्ती का यहां चचेरे भाई से पैसों के विवाद में पुलिस ने शुक्रवार को व्यापारी मोहित पांडे को घर से उठाया था। रात में लॉकअप में रखा था। उसे छुड़ाने के लिए उसका भाई शुभारंभ पहुंचा। इस पर पुलिस ने उसे भी बंद कर दिया। रात में लॉकअप में मोहित की तबीयत बिगड़ गई इसके बाद उसकी मौत हो गई।

हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया –
लॉकअप में मोहित के साथ बंद उसके भाई शोभाराम ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि भाई को लॉकअप में टॉर्चर किया गया। उसे पीटा गया । तबीयत खराब होने के बाद भी उसे तत्काल नहीं पहुंचाया गया। मामले में मां की तैयारी पर चिनहट थाना इंस्पेक्टर और चचेरे भाई आदेश सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।