12,850 करोड रुपए के हेल्थ प्रोजेक्ट का उद्घाटन

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
अब 70 साल से अधिक आयु वाले देश के सभी बुजुर्गों का आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज हो सकेगा। इसके तहत उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिल पाएगा। प्रधानमंत्री ने दौरान 12 ,850 करोड रुपए की गई स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया…
.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आरोग्य और आयुर्वेद के देवता देव धन्वंतरि की जयंती धनतेरस पर 12,850 करोड रुपए से अधिक की चिकित्सा परियोजनाओं की आधारशिला रखी और शिलान्यास किया इस दौरान उन्होंने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना के विस्तार का ऐलान किया। पीएम मोदी ने राजनीति कर्म से आयुष्मान भारत स्वच्छ बीमा योजना को लागू नहीं करने के लिए दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकारों पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें दुख है कि इन दोनों राज्यों के बुजुर्ग इस योजना के तहत सालाना ₹५० लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं कि मैं उनकी सेवा नहीं कर सकता मैं आपके दुख दर्द के बारे में जानूंगा लेकिन मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा। इसका कारण है कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार अपने राजनीतिक हितों के कारण इस योजना को लागू नहीं कर रही। बता दे कि… बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सरकार है। जिसका नेतृत्व ममता बनर्जी कर रही है वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार का नेतृत्व आतिशी कर रही है।

इस योजना के तहत सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम से संबंधित अस्पताल में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सालाना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा और उन्हें आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा अपने संबोधन में उन्होंने कहा जिस देश के नागरिक स्वस्थ होंगे उसे देश की प्रगतिविधि गति से होगी।

आगे कहा कि.. हम सबके लिए खुशी की बात है कि आज 150 से ज्यादा देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रही है प्रमाण है कि आयुर्वेद को लेकर वैश्विक आकर्षण बढ़ रहा है यह प्रमाण है नया भारत अपने प्राचीन अनुभव से विश्व को कितना कुछ दे सकता है।

प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले लोगों का क्या होगा –
वही किसी अन्य सरकारी योजना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए चलने वाली हेल्थ योजना का लाभ लेने वाले बुजुर्गों के पास यह विकल्प होगा कि वह आयुष्मान कार्ड ले या फिर पहले से चल रही स्कीम में ही शामिल है यही नहीं प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस योजनाओं और ऐसी स्कीम का फायदा लेने वाले लोगों को भी इसके तहत कवर किया जाएगा।